लॉकडाउन में छात्र-छात्राओं को घर छोड़ने जा रही बस हुई दुर्घटनाग्रस्त, 25 विद्यार्थी से थे सवार



जनसंदेश न्यूज़
प्रयागराज। लॉकडाउन में फंसे छात्र-छात्राओं को उनके घर छोड़ने प्रयागराज से कुशीनगर जा रही रोडवेज बस चालक की लापरवाही के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घटना से विभाग में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में सभी छात्राओं को नजदीक के हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। जिसमें 11 छात्र-छात्राओं को स्थिति गंभीर बताई जा रही है। उपचार के बाद सभी को दूसरी बस से कुशीनगर रवाना कर दिया गया।



बता दें कि इलाहाबाद में विभिन्न प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी करने वाले विभिन्न जनपदों के छात्र-छात्राओं को सीएम के आदेश के बाद उनके गृह जनपद छोड़ा जा रहा था। मंगलवार को एक रोडवेज बस प्रयागराज से कुशीनगर विद्यार्थियों को छोड़ने जा रही थी। इसी बीच बीकापुर कोतवाली के बिलारी के पास प्रयागराज हाईवे पर चालक की लापरवाही से रोडवेज ट्रक में पीछे से टकरा गई। जिससे बस में सवार 25 छात्र-छात्राओं के साथ ही ड्राइवर व बस में ड्यूटी पर तैनात सिपाही सहित कुल 27 लोग घायल हो गये। सभी को आनन-फानन में सीएचसी बीकापुर में भर्ती कराया गया। जहां गंभीर रूप से घायल 11 छात्र-छात्राओं को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। जहां सभी का इलाज चल रहा है। हालांकि की उपचार के बाद सभी छात्र-छात्राओं को दूसरी बसों से रवाना कर दिया गया। 



 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार