लॉकडाउन में ऐसे बुक कराएं रसोई गैस, ऑनलाइन बुकिंग कराने पर एजेंसियां कर रही होम डिलीवरी

निषेधाज्ञा है लागू, कोरोना वायरस महामारी रोकने में दें साथ


जनसंदेश न्यूज  

वाराणसी। कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी रोकने एवं शांति व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए जिले में धारा-144 लागू है। ऐसी स्थिति में घर-घर रसोई गैस सिलिंडर पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन की तरफ से मुकम्मल व्यवस्था की गयी है। रसोई गैस की आपूर्ति करने वाली एजेंसियों को सख्त निर्देश दिये गये हैं कि जो लोग आॅनलाइन बुकिंग कराते हुए, उनके घर पर समय से सिलिंडरों की आपूर्ति की जाएं। लिहाजा, इस लॉकडाउन की अवधि में उपभोक्ता आॅनलाइन रसोई गैस की बुकिंग कर सकता है।

रसोई गैस उपभोक्ता अपने एजेंसी पर पंजीकृत मोबाइल नंबर से मैसेज भेज कर भी बुकिंग करा सकता है। इसके लिए वह आईवीआरएस : 8726024365 पर रिफिल लिखकर मैसेज भेजना होगा। इसके अलावा व्हाट्सअप नंबर 7588888824 को अपने पंजीकृत मोबाइल से जोड़ कर उपभोक्ता रिफिल लिखकर मैसेज किया जा सकता है। आॅनलाइन बुकिंग के लिए ू७.्रल्ल्िरंल्लङ्म्र’.्रल्ल पर उपभोक्ता संख्या एवं पंजीकृत मोबाइल नंबर भरने के उपरांत आपको ओटीपी प्राप्त होगा। ओटीपी भरने के बाद 16 अंकों का उपभोक्ता संख्या भरकर भी रसोई गैस की बुकिंग की जा सकती है। जिला पूर्ति अधिकारी दीपक वाष्णेय ने समस्त गैस एजेंसियों को निर्देश दिया है कि वे मैसेज, व्हाट्सअप एवं आॅनलाइन माध्यमों से प्राप्त बुकिंग की होम डिलीवरी करना सुनिश्चित करें। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे गैस एजेंसिंयों की अनियमितता की शिकायत टोल फ्री नंबर 18001800150, कंट्रोल रुम के दूरभाष नंबर 0542-2221939 अथवा टोल फ्री नंबर 1077 पर दर्ज करा सकते हैं। दर्ज शिकायतों के आधार पर तत्काल कार्यवाही की जाएंगी। 

 

 

Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार