कुएं से पानी भरने गये युवक का फिसला पैर, हुई दर्दनाक मौत
जनसंदेश न्यूज़
ड्रमण्डगज/मीरजापुर। हलिया थाना क्षेत्र के चौकी ड्रमंडगंज के चंद्रगढ़ मुड़ेल गांव में कुए पर पानी भरने गए बालक के पैर फिसलने से कुएं में गिरने से मौत हो गई। सूचना पर पहुँची पुलिस शव को कब्जे में लेकर के अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया।
बुधवार सुबह लगभग 7 बजे नागेंद्र धरकार उम्र लगभग 15 वर्ष पिता खुरमुट उर्फ कौशल घर के समीप कुएं पर पानी भरने गया था। पैर फिसलने से रस्सी बाल्टी सहित कुएं में गिर गया, दूर खड़े महिला ने गुहार लगाई ग्रामीण दौड़कर के रस्सी डालकर कुएं में से निकालने का प्रयास करने लगे। लेकिन तब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी। सूचना पर पीआरबी पुलिस, चौकी प्रभारी ड्रमंडगंज योगेंद्र नाथ पांडे, उप निरीक्षक विजय कुमार सरोज मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लेकर के पीएम के लिए भेज दिए। घटनास्थल पर स्थानीय ग्राम प्रधान जंगी लाल पाल मौके पर पहुंचकर पीएम कार्रवाई में सहयोग किए। स्थानीय ग्रामीणो की मानी जाए तो बालक मंदबुद्धि का था।