काशी नरेश महाराज कुंवर अनंत नारायण ने चंदौली राहत कोष में कोरोना संकट से निपटने के लिए दिया इतने लाख का योगदान 



जनसंदेश न्यूज़
चंदौली। कोरोना संक्रमण काल में हर कोई मदद को आगे आ रहा है। कई स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ ही सक्षम व्यक्तियों द्वारा लगातार मदद की जा रही है। कोरोना के इस संकट से निपटने के लिए पीएम व सीएम केयर फंड बनाया गया है। जिसमें बड़ी संख्या में लोग अपना योगदान दे रहे है। इसी बीच काशी नरेश महाराज कुंवर अनंत नारायण सिंह ने जिला आपातकाल राहत कोष में अपना योगदान दिया है। कुंवर अनंत नारायण ने राहत कोष में तीन लाख रूपये दिये है। 
इस आशय की सूचना डीएम नवनीत सिंह चहल द्वारा आधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर दी गई है। डीएम ने लिखा कि कोविड-19 के महामारी में कोरोना योध्दा बनकर काशी नरेश रामनगर महाराजा कुंवर अनंत नारायण सिंह द्वारा 300000/- तीन लाख रूपए की सहायता राशि डिस्ट्रिक्ट पब्लिक इमरजेंसी फण्ड में दान दिया है। 
उन्होंने कुंवर के इस सहायता के लिए आभार भी व्यक्त किया। वहीं दूसरी तरफ महाराज अनंत नारायण सिंह के इस कार्य की पूरे जनपद में सराहना की जा रही है। 



Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार