जिला प्रशासन के सहयोग से जरूरतमंदों तक पहुंचाई राहत सामग्री, पुलिसकर्मियों को दिया किट


जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। कोविड-19 के संकट काल में गरीबों, असहायों के ऊपर आई आपदा को देखते हुए साझा संस्कृति मंच ने रविवार को जिला प्रशासन के सहयोग से जरूरतमंदों के बीच खाद्यान का वितरण करने का कार्य किया। इस दौरान संस्था द्वारा सोशल डिस्टेसिंग का विशेष ध्यान रखा गया। इसके साथ ही लोगों को साफ-सफाई व मॉस्क का प्रयोग करने हेतु जागरूक भी किया।
जिला प्रशासन से प्राप्त अनुमति के बाद साझा संस्कृति मंच रविवार को अर्दली बाजार क्षेत्र के पार्वती नगर पहुंची। जहां अर्दली बाजार चौकी इंचार्ज पवन कुमार के साथ कुल 48 गरीब परिवारों को राशन इत्यादि का वितरण किया गया। जहां साझा संस्कृति मंच के अबू हाशिम ने बताया कि जिला प्रशासन के सहयोग से गरीब व अहसायों तक संस्था द्वारा मदद पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। 



जिसमें प्रत्येक परिवार को 5 किलो आटा, 5 किलो चावल, 2 किलो दाल, साबुन, मास्क, बिस्कुट इत्यादि पूरे एक हफ्ते का समान दिया गया। वहीं ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों को एक किट भी दिया गया, जिससे इन कोरोना वारियर्स खुद सुरक्षित रहकर हमारी सुरक्षा कर सकें। इस मौके पर संस्था के गोकुल, दयाकर सहित पुलिसकर्मी व अन्य उपस्थित रहे।  


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो