जनसंदेश के रिपोर्ट का असर, हस्तशिल्पी परिवारों को मिला राशन किट, सैकड़ों परिवार लाभान्वित
संयुक्त आयुक्त उद्योग कार्यालय लहरतारा से बांटी जा रही सामग्री
लहरतारा, ब्रह्माघाट व रामनगर के क्षेत्र के परिवार हुए लाभांवित
जनसंदेश न्यूज
वाराणसी। वर्तमान में चल रहे लॉकडाउन के कारण जनपद के विभिन्न प्रकार के हस्तशिल्पी भी प्रभावित हुए हैं। इस बारे में गत दिनों ‘जनसंदेश टाइम्स’ में हस्तशिल्पियों की दुर्गति के बारे में प्रमुखता के रिपोर्ट प्रकाशित होने के बाद जिला प्रशासन ने इस ओर ध्यान दिया है। फलस्वरूप ऐसे हस्तशिल्पियों को राशन उपलब्ध कराया जा रहा है जिनके परिवार आर्थिक रूप से बेहद कमजोर हैं।
लहरतारा स्थित संयुक्त आयुक्त उद्योग कार्यालय से जिले के कई क्षेत्रों में रहने वाले हस्तशिल्पियों के लिए गुरुवार को राशन मुहैया कराया गया। संयुक्त आयुक्त उद्योग उमेश सिंह की देखरेख में करीब 250 परिवारों के लिए राशन किट बांटे गये। इस कार्य में हैंडलूम विभाग तथा वस्त्र मंत्रालय संग तालमेल किया गया है।
गुरुवार को लहरतारा इलाके में रहने वाले काष्ठ शिल्पियों और ब्रह्माघाट क्षेत्र निवासी गुलाबी मीनाकारी के हस्तशिल्पियों के 50-50 परिवारों के लिए राशन किट जारी हुए। इसी प्रकार रामनगर क्षेत्र में रहने वाले स्टोन वर्क के हस्तशिल्पियों के 150 परिवारों के लिए राशन बांटा गया।
श्री सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला प्रशासन ने जनपद के दो हजार से अधिक हस्तशिल्पी परिवारों के लिए राशन किट का प्रबंध किया है। इससे पूर्व बीते बुधवार को कई बुनकर परिवारों को भी राशन किट मुहैया कराया गया। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को खोजवां इलाके केलकड़ी कार्य के शिल्पियों को राशन उपलब्ध कराया जाएगा। गुरुवार को राशन किट वितरण के दौरान महमके के उपायुक्त वीरेंद्र कुमार, सहायक आयुक्त विनोद कुमार, सहायक प्रबंधक अशोक कुमार एवं अमित सिंह आदि भी रहे।