इलिया में स्टॉक मिलाने के उपरांत शराब की दुकानें हुई सील, हुई कार्रवाई
जनसंदेश न्यूज़
इलिया/चंदौली। विश्वव्यापी कोरोना जैसी वैश्वि क महामारी वायरस के बचाव के लिए दूसरे चरण के लॉकडाउन के दौरान अवैध शराब की बिक्री पर तेजी से हो रहे अफवाहों पर रोक लगाने हेतु शासन के निर्देशों के अनुपालन में बुधवार को आबकारी विभाग व पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए स्थानीय कस्बा के दुकानों में शराब के स्टाक की जांच कर सील करने की कार्रवाई की गई । आबकारी इंस्पेक्टर ओंकार नाथ सिंह तथा इलिया चौकी प्रभारी नसीबुद्दीन के नेतृत्व में अभियान के दौरान अंग्रेजी शराब देसी शराब तथा बियर के विभिन्न दुकानों पर पहुंच कर स्टॉक का मिलान सेल्समैन के सामने किया गया। इसके बाद उसके दुकान को सेल्समैन के सामने ताला सील करने की कार्रवाई की गई।
दूसरे चरण के लॉकडाउन के दौरान शराबों की अवैध बिक्री किए जाने की अफवाहों पर विराम लगाने के लिए शासन ने कार्रवाई करते हुए अग्रिम आदेश तक क्षेत्र के समस्त शराब के दुकानों से बिक्री पर पूरी तरह से रोक लगा दिया गया है। इसी कड़ी में बुधवार को आबकारी इंस्पेक्टर ने अभियान चलाकर कस्बा के विभिन्न शराब की दुकानों पर कार्रवाई की। जहां पर टीम द्वारा दुकानों में स्टॉक मिलाने के उपरांत दुकान को अगले आदेश तक के लिए सील कर दिया गया।