घर से विवाद के बाद निकले युवक की टमाटर के खेत में पड़ा मिला शव, परिजनों में कोहराम



जनसंदेश न्यूज़
मुहम्मदाबाद/गाजीपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के बक्सपुरा गांव निवासी जितेंद्र यादव (40) वर्ष का संदिग्ध परिस्थितियों में गुरुवार की सुबह टमाटर के खेत में शव मिलने से सनसनी फैल गई। सम्भवत उसने किसी विषाक्त पदार्थ का सेवन कर अपनी जान दे दी। शव मिलने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 
बताया जाता है कि गांव निवासी जितेंद्र कल सुबह घर से पारिवारिक विवाद के बाद घर से गायब हो गया। घर वाले देर रात तक उसे ढूढ़ने की बहुत कोशिश किया। लेकिन जितेंद्र यादव का कहीं पता नहीं चला। गुरुवार की सुबह उसका शव गांव के पश्चिम टमाटर के खेत में मिला। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि उसके मुंह से सफेद झाग निकला रहा था। सम्भवत उसने किसी विषाक्त पदार्थ का सेवन कर अपनी इहलीला समाप्त कर ली थी। ग्रामीणों के अनुसार पूर्व में उसके दो सगे भाइयों ने भी विषाक्त पदार्थ खाकर अपनी जान दे चुके हैं। घटना के सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक अशेष कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार