गेहूं काटने से मना किया तो दबंगों ने दो मजदूरों पर हंसिया से कर दिया प्रहार, पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई



जनसंदेश न्यूज़
केराकत/जौनपुर। गेंहू काटने से मना करने पर दबंगों ने दो मजदूरों पर हंसिया से गले पर जानलेवा हमला कर घायल कर दिया। शिकायत है कि थानगद्दी पुलिस ने कार्रवाई करने के बजाय मामले को रफा दफा कर दिया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 
मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के थानागद्दी गांव का है। गांव के रियाज अहमद और उसका बेटा सद्दाम संभल ब्रम्ह बाबा मंदिर के पास किसी का गेहूं काट रहे थे। तभी उसी गांव का ब्रमहदेव मिश्रा और उनके बेटे बिपिन, लालू और शरद वहां पहुंच गए और दोनों मजदूरों से काम छोड़कर उनका गेंहू काटने के लिए चलने के लिए दबाव बनाने लगे। 
जानकारी के मुताबिक दोनों मजदूरों ने जब मना कर दिया तो तीनों ने हंसिया से हमला कर दिया। जिससे सद्दाम के गले पर हंसिया से गम्भीर चोट लग गई। घटना के बाद तीनों मौके से भाग गए। घायल सद्दाम और रियाज जब थानागद्दी पुलिस चौकी पर पहुंचे तो चौकी प्रभारी ने मुकदमा दर्ज करने और गिरफ्तार करने के वजाय उल्टे दोनों मजदूरों को डांट डपट कर भगा दिया। 
एक दिन पहले तीनों अन्य साथियों के साथ गांव निवासी केराकत तहसील बार के अधिवक्ता मुकेश शुक्ला के घर चढ़ गए थे और मारपीट की थी। शिकायत है कि उस मामले में भी लिखित शिकायत के बावजूद चौकी प्रभारी ने कोई कार्रवाई नहीं की। चौकी प्रभारी की लापरवाही और आरोपियों की मनबढ़ई से गांव में तनाव है। कोतवाल बिंद कुमार ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।



Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार