डीएम और एसपी ने सभासदों और उलेमाओं से की मुलाकात, बोले, पवित्र माह रमजान में नहीं होगी कोई असुविधा



जनसंदेश न्यूज़
भदोही। पवित्र माह रमजान (Ramzaan) 25 अप्रैल से शुरू होने वाले है। इसको लेकर जिले के आला अफसर अभी से तैयारियों में लग गए हैं। गुरुवार की सुबह शहर के अजीमुलाह चौराहे पर पहुंचे डीएम (DM) और एसपी (SP) ने शहर के उलेमाओं और सभासदों के साथ बातचीत किया। इस दौरान जिलाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद और पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने उलेमाओं को लाक डाउन के दौरान शुरू होने वाले पवित्र माह रमजान में रोजा रखने और इबादत करने में कोई असुविधा न हो इसके लिए लाक डाउन का पालन करते हुए सभी सहयोग करने के भरोसा दिलाया। 
इस पर उलेमाओं ने रमजान में संभावित समस्याओं से आला अफसरों को अवगत कराया। बताया कि सेहरी और इफ्तार के वक्त प्रशासन इतनी ढील दे कि रोजे के दिनों में जरूरी चीजें लोगों को आसानी से मिल सके। रमजान में लोगों को खजूर और बर्फ की ज्यादह जरूरत पड़ती है। इफ्तार और सेहरी के वक्त बिजली व्यवस्था सुचारू रहे। इस पर डीएम और एसपी ने भरोसा दिलाया कि खजूर और बर्फ की दुकानें मोहल्लों में खुलवा दी जाएगी। बिजली व्यवस्था ठीक रहेगी। 



रमजान माह में होने वाली विशेष नमाज के विषय मे स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि तराबी की नमाज पढ़े लेकिन मस्जिद में 4 लोगों से ज्यादह न रहे। अच्छा यह है कि मस्जिद में रहने वाले इमाम और मोअज्जिन ही मस्जिद में नमाज पढ़ें। मौके पर मौजूद सभासदों ने अपने-अपने वार्डों के गरीबों को राशन कार्ड न होने पर खाद्यान्न न मिलने की समस्या डीएम और एसपी को बतायी तो उन्होंने सभासदों को पात्रों की सूची तैयार कराकर पालिकाध्यक्ष अशोक जायसवाल के माध्यम से डीएसओ के पास भेजवाने के लिए कहा। साथ ही डीएम और एसपी ने कंट्रोल नंबर जारी किया है जिस पर सभी समस्याओं का निदान किया जा सकेगा। चाहे वह खाने पीने की ही समस्या क्यों न हो। वो नंबर 05414-250223, 9454416838 है।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार