दबंग दुकानदार कर रहा मॉस्क-सेनिटाइजर की कालाबाजारी, शिकायत पर किसी से ना डरने की करता है बात!
जनसंदेश न्यूज़
जौनपुर। एक तरफ पूरा देश कोविड-19 जैसे वैश्विक महामारी से जूझ रहा है। ऐसे समय में हर कोई एक दूसरे की मदद करने का कार्य कर रहा है। वहीं दूसरी तरफ कुछ ऐसे लोग भी है जो कि इस संकट की घड़ी में कालाबाजारी और लूट घसोट करने से बाज नहीं आ रहे है। प्रशासन के लाख सख्ती के बाद भी ये लोग आज जनता की जेब पर डाका डालने का कार्य कर रहे है।
ऐसा ही एक मामला जनपद के शाहगंज तहसील अन्तर्गत सतपतहा थाना क्षेत्र का है। जहां समोधपुर का एक किराना दुकानदार लोगों को ठगने में जुटा हुआ है। ग्राहक जब उससे ऐतराज जताते हुए प्रशासन द्वारा जारी सूची का हवाला देते है तो उक्त दबंग दुकानदार द्वारा मोदी-योगी के पास जाकर सामान लेने की बात कहीं जाती है और तो और लोगों को सामान भी नहीं दिया जाता।
गांव के ही एक व्यक्ति ने बताया कि कोविड-19 जैसे संक्रमण से जहां हर कोई त्रस्त है, ऐसे समय में बचाव के लिए मॉस्क, दास्ताने और हैण्डवॉश जैसी चीजों की सख्त जरूरत है। ऐसे समय में समोधपुर के किराना दुकानदार सतीश बरनवाल जो कि अपने दुकान पर अवैध रूप से सुई और दवाई भी बेचता है। उसकी दुकान पर लोग जा रहे है तो वहां मॉस्क और सेनिटाइजर जैसी चीजों का 100-150 रूपया मांगा जा रहा है। आम लोगों द्वारा इस पर ऐतराज जताने पर एक तरफ तो सामान भी नहीं दिया जाता वही दूसरी तरफ दबंग दुकानदार द्वारा मोदी-योगी से मॉस्क-दास्ताने मांगे जाने की बात कहीं जाती है। हालांकि लोगों ने द्वारा शिकायत करने की बात कहे जाने पर दबंग दुकानदार किसी के शिकायत से ना डरने की बात कहीं गई।