बूझ गया मानवाधिकार का प्रकाश फैलाने वाला एक दीपक, सैदूपूर से निकलकर बनें पीड़ितों की आवाज



जनसंदेश न्यूज़
सैदूपूर/चंदौली।  ह्यूमन राइट CWA के राष्ट्रीय महासचिव अरविन्द कुमार द्विवेदी का वाराणसी के एक निजी हॉस्पिटल में निधन हो गया। अरविन्द कुमार द्विवेदी चन्दौली जिले के सैदूपूर बरूहुआ गाँव निवासी थे। वे मानवाधिकार के क्षेत्र में लंबे समय से सक्रिय थे। गरीबों, पीड़ितों, दलितों को न्याय दिलाने के लिए हमेशा प्रयत्नशील रहते थे। इनके निधन से संगठन का अपूरणीय क्षति हुई है। 
संगठन के संरक्षक अनिल कुमार परासर निवर्तमान ज्वाइंड रजिस्ट्रार (ला) राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग नई दिल्ली ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने अपने शोक संदेश में कहा कि हमने एक जुझारू कर्मठ और ईमानदार मानवाधिकार कार्यकर्ता खो दिया है, जिसकी कमी हमेशा खलती रहेगी। संगठन के चेयरमैन योगेन्द्र कुमार सिंह योगी, ने द्विवेदी जी के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक ब्यक्त किया। 
उन्होंने बताया कि द्विवेदी ह्यूमन राइट CWA के स्थापना में बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। संगठन उनके योगदान को कभी भी नही भुला पायेगा। द्विवेदी जी को असमय दुनिया छोड़ कर चले जाने से समाज और संगठन का अपूरणीय क्षति हुई है। द्विवेदी के निधन पर प्रशांत सिंह, शिवदयाल तिवारी, सुनील तिवारी, अंकुर दुबे, अमित कुमार गुप्ता, रामकृष्ण झा, सुधांशू जायसवाल, राहुल जायसवाल, जय सिंह, सूबेदार यादव, इम्तियाज खां, नरेंद्र सिंह चौहान आदि लोगों ने शोक संवेदना व्यक्त किया।



Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार