बिना पास के मंडी में जाने से रोका तो हमलवारों ने काटा एसएसआई का हाथ, कई पुलिसकर्मी घायल, नौ आरोपी गिरफ्तार
पंजाब के पाटियाला में निहंग सिखों ने किया पुलिस पर हमला
जनसंदेश न्यूज़
पंजाब। पंजाब के पटियाला में बिना कर्फ्यू पास के मंडी के अंदर जाने से रोकने पर निहंग सिखों ने पुलिसकर्मियों पर तलवारों से हमला कर दिया। हमले में कई पुलिसवालों जख्मी हो गये। वहीं एक एएसआई का हाथ ही काटकर अलग कर दिया। घटना के बाद निहंग सिख गुरुद्वारे में छिप गए थे। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए नौ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
कोरोना संकट के दौर में एक कुशल योध्दा की तरह मोर्चे पर खड़े पुलिसकर्मियों के साथ ही कुछ लोगों द्वारा बद्त्तीमिजी व मारपीट की तस्वीरें देश में कुछ जगहों से आ रही है। लेकिन पंजाब के पटियाला में जो तस्वीर आई, वह काफी डरावनी है। जहां निहंगों ने तलवार से हमला कर एएसआई हरजीत सिंह का हाथ काट डाला। वहीं कई पुलिसकर्मियों को घायल कर दिया। एसएसआई को तुरंत मेडिकल उपचार उपलब्ध करवाया गया। उनकी पीजीआई चंडीगढ़ में सर्जरी की जा रही है।
पटियाला के आईजी जतिंदर सिंह औलख ने बताया कि मामले में एक महिला समेत 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही गुरुद्वारे से ऑटोमेटिक और धारदार हथियार, पेट्रोल बम के साथ ही 35 लाख रुपये से ज्यादा की नकदी बरामद हुई है।