अचानक कोटे की दुकानों के निरीक्षण के लिए निकले बीडीओ, कहीं दुकान बंद तो कहीं नोडल अधिकारी गायब
जनसंदेश न्यूज़
शहाबगंज/चंदौली। विकास खंड अधिकारी धर्मजीत सिंह ने बुधवार को कोटे की आधा दर्जन दूकानों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कहीं दुकानें बंद तो कहीं नोडल अधिकारी अनुपस्थित पाए गए। उन्होंने कोटेदारों को निर्देश दिया कि शासन के निर्देश के अनुसार खाद्यान्न का वितरण करें।
विकास खंड अधिकारी ने क्षेत्र के शहाबगंज, लटांव, नौडीहा, तियरां, अतायस्तगंज, करनौल गांव के कोटे का दूकानों का निरीक्षण किया। जहां नौडिहा गांव की कोटे की दुकान सुबह 8.20 बजे तक बन्द पायी गयी। वहीं तियरा गांव की कोटे की दुकान पर नियुक्त नोडल अधिकारी लेखपाल बाबूलाल उपस्थित नही थे। लटांव, अतायस्यगंज, करनौल की दुकानदारों द्वारा राशन वितरण किया जा रहा था।
इन दुकानों पर नोडल अधिकारी उपस्थित थे। सभी दुकानों पर कार्डधारकों के लिए हाथ धोने की व्यवस्था पायी गयी। उन्होंने कोटेदारो को निर्देश दिया की लाभार्थियों को कोई परेशानी न हो। सभी लोगों को सोशल डिस्टेंस का पालन करने की हिदायत दिया। इस दौरान प्रधान मुनीराज यादव, कोटेदार विवेकानंद पाण्डेय, राम दुलार, जयराम, ग्राम विकास अधिकारी संदीप कुमार, चन्द्रवली, परमेश्वरी प्रसाद आदि लोग उपस्थित रहे।