अब सैंपल टेस्टिंग में आएगी तेजी, बीएचयू के आधुनिक मशीन से होगा टेस्ट
जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने गुरुवार को आईएमएस बीएचयू स्थित प्रयोगशाला का निरीक्षण किया। उन्होंने लैब में स्थापित की गयी कोरोना संक्रमण के सैंपल टेस्ट की आधुनिक मशीन को देखा। राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ. नीलकंठ तिवारी की विधायक निधि की धनराशि से इस उपकरण को खरीदा गया है। डीएम ने बताया कि इस मशीन के इंस्टॉल हो जाने के बाद अब सैंपल की जांच में न सिर्फ तेजी आएगी बल्कि अधिक से अधिक नमूनों का परीक्षण कम समय में करना संभव होगा। फलस्वरूप संक्रमित मरीजों की पहचान भी जल्द करना संभव होगा। साथ ही उनका इलाज भी तत्काल आरंभ हो सकेगा। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी के साथ सरसुंदर लाल अस्पताल के एमएस डॉ. एसएस माथुर और सीएमओ डॉ. वीबी सिंह भी थे।