आईटीआई लिमिटेड नैनी यूनिट ने दो सौ जरूरमंदों को वितरण किया  खाद्य सामग्री



जनसंदेश न्यूज़
नैनी/प्रयागराज। आद्योगिक क्षेत्र स्थित इंडियन टेलीफोन इंडस्ट्रीज लिमिटेड नैनी  (आईटीआई) कंपनी के महाप्रबन्धक संजय सत्यप्रिया ने लॉकिंग अवधि के दौरान कंपनी परिसर में स्थित अतिथि गृह में रविवार को चावल, दाल, आलू, तेल, नमक, आटा व साबुन आदि से युक्त अन्य आवश्यक प्रावधानों वाले लगभग दो सौ बैगों का वितरण गरीब परिवारों के जरूरतमंदों को किया गया। 
महाप्रबंधक संजय सत्यप्रिया ने कहा कि हम सब सामाजिक दूरी को बनाए रखते हुए वैश्विक महामारी कोरोना को दूर भगाएं और प्रधानमंत्री राहत कोष में आईटीआई लिमिटेड नैनी यूनिट के कर्मचारियों व अधिकारियों ने एक दिन का वेतन भी दिया गया है। 
मजदूर संघ के अध्यक्ष राजेश गिरि व मंत्री श्रीपति यादव, अधिकारी एसोसिएशन के अध्यक्ष पीके सिंह, महामंत्री राकेश निषाद ने काफी मेहनत करते हुए पूर्ण सहयोग प्रदान किया। कंपनी के प्रबंधक एके सिंह मानव संसाधन विभाग की देखरेख में कुशलता पूर्वक सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए समस्त सामग्रियों का वितरण कराया गया।



Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार