विवाहिता की संदिग्ध परिस्थतियों में हुई मौत, पिता ने पति और सास पर लगाया हत्या का आरोप



जनसंदेश न्यूज़
अतरौलिया/आजमगढ़। थाना क्षेत्र के जमीन दसाव गांव में रविवार की सुबह एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पर बेटी के ससुराल पहुंचे मायके वालों ने बेटी के ससुरालीजनों पर हत्या का आरोप लगाते हुए स्थानीय थाने में तहरीर दी। मृतका के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं छानबीन में जुट गई।
सूचना के मुताबिक उक्त गांव निवासी रमेश सैनी पुत्र राम प्रसाद सैनी के यहां बलिया जिले सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के जजौली गांव निवासी प्रेमचंद ने 1 वर्ष पूर्व अपनी बेटी अनीता की शादी पूरे रीति-रिवाज से कराई थी। मृतक के पिता प्रेम चंद ने आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही अनीता को उसके ससुराल के लोगों द्वारा दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था। जिसके कारण कई बार विवाद भी हुआ। सुलह समझौते के बाद भी रमेश सैनी के परिवार वालों पर कोई असर नहीं पड़ रहा था। 
बेटी अनीता ने बार-बार उनसे ससुरालीजनों की शिकायत की थी। शनिवार की सुबह बेटी के मौत की सूचना मिली तो उनके पैरों तले जमीन ही खिसक गई। बदहवास हालत में मृतका के परिजन जब लड़की के घर पर गए। जहां उन्होंने देखा कि बिस्तर पर उनकी बेटी मृत अवस्था में पड़ी हुई है। जिसकी जीभ बाहर निकली हुई थी। इसकी सूचना थाने में दी गई। जहां पर मौके पर थाना प्रभारी ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 
मृतक के पिता ने अतरौलिया थाना में दहेज उत्पीड़न लगाते हुए ससुरालीजनों के खिलाफ बेटी के हत्या की तहरीर दी। थाना प्रभारी अतरौलिया हिमेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि विवाहिता के पिता की प्राप्त तहरीर पर मृतका के पति रमेश सैनी व सास रीता के ऊपर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सीओ बुढ़नपुर शीतला प्रसाद पांडे ने बताया कि पिता की तरफ से तहरीर प्राप्त हो गई है पति व सास के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज करके अभियुक्तों की गिरफ्तारी का प्रयास की जा रही है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार