UNO ने की पीएम मोदी की तारीफ, कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सहयोग और एकजुटता का दिलाया भरोसा


जनसंदेश न्यूज़
नई दिल्ली। कोरोना के खिलाफ लड़ाई में संयुक्त राष्ट्र संघ (UNO) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) के प्रयासों की सराहना की है। यूएनओ ने कोविड-19 (Covid-19) के खिलाफ लड़ाई में भारत (India) के साथ सहयोग और एकजुटता व्यक्त किया है। बुधवार को डब्लू एच ओ के एक शीर्ष अधिकारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 21 दिनों के राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन की प्रशंसा की है। उन्होंने कहा कि मोदी द्वारा उठाया गया कदम व्यापक और कोरोना को रोकने का एक मजबूत उपाय है। 
संयुक्त राष्ट्र द्वारा ट्वीट किये गये एक वीडियो संदेश में कहा गया है कि संयुक्त राष्ट्र कोरोना के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ पूरी तरह से खड़ा है। वीडियो ने रविवार को भारत में राष्ट्रव्यापी ‘जनता कर्फ्यू’ पर का भी जिक्र है। वीडियो के माध्यम से यह दिखाया गया कि भारत के 1.3 अरब नागरिक सामाजिक दूरी का अभ्यास करने के प्रयास में सुबह 7 से 9 बजे तक घर पर ही रहे।



बता दें कि सोमवार को ही डब्लू एच ओ के एमर्जेंसीज के कार्यक्रम निदेशक माइक रयान ने कहा ने भारत की तारीफ करते हुए इसे जबरदस्त क्षमता वाला देश बताया था। और कहा था कि कोरोना वायरस के दूरगामी परिणाम इस बात पर निर्भर करेंगे कि भारत जैसी बड़ी जनसंख्या वाले देश इसको लेकर क्या कदम उठाते है। यह बहुत जरूरी है कि भारत जन स्वास्थ्य के स्तर पर कड़े और गंभीर निर्णय अपनी लोगों के लिए लेना जारी रखें। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार