टाइगर की बहन ने बॉयफ्रेंड को किया लिपलॉक किस , कैप्शन लिखा, ‘समुद्र में मेरी फेवरेट फिश।’


जनसंदेश न्यूज़
नई दिल्ली। बॉलीबुड के टाइगर यानि टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की बहन कृष्णा श्रॉफ (Krisna Shroff) ने रविवार को एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की। जिसमें वें अपने बॉयफ्रेंड इबन ह्यूमस (Ebun Humous) को लिपलॉप कर रही है। कृष्णा श्रॉफ की यह फोटो सोशल मीडिया पर शेयर होते ही वायरल हो गया। अपने बॉयफ्रेंड के साथ लिपलॉक फोटो शेयर करते हुए कृष्णा ने कैप्शन दिया.....समुन्द्र में मेरी फेवरेट फिश!
बता दें कि बॉलीवुड एक्टर जैकी श्रॉफ की बेटी और टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। कृष्णा और इबान को डेटिंग करते हुए काफी समय हो गया है। वहीं इबान और टाइगर श्रॉफ 5 साल से एक-दूसरे को जानते हैं। इबान को लंबे समय तक ये ही नहीं पता था कि टाइगर की कोई बहन भी है। 


कृष्णा अपने बॉयफ्रेंड इबन ह्यमस के साथ इन दिनों दुबई में हैं। अपने बॉयफ्रेंड के साथ लिप किस करते हुए फोटो किसी एक्वेरियम म्यूजियम में हैं और वहां लिप किस करते हुए कृष्णा ने ये फोटो शेयर की है। फोटो को शेयर करते हुए कृष्णा ने लिखा, ‘समुद्र में मेरी फेवरेट फिश।’


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार