तगादे से लौट रहे गल्ला व्यवसाई से एक लाख साठ हजार की छिनैती, दहशत में व्यापारी
जनसंदेश न्यूज़
गौराबादशाहपुर/जौनपुर। कस्बा निवासी एक गल्ला व्यवसायी के चालक से रविवार को दोपहर बाद आज़मगढ़ जनपद के बरदह थानाक्षेत्र के बरदह बाजार स्थित नहर के पास बदमाशों द्वारा एक लाख साठ हजार रुपये की छिनैती कर ली गयी। घटना की वजह से कस्बे के व्यापारियों में दहशत का महौल बना हुआ है।
कस्बा निवासी गल्ला व्यापारी अशोक साहू का चालक रामकेश पिकअप से गल्ला लेकर आज़मगढ़ जनपद के ठेकमा बाजार गया था। जहां से वापस आते समय तगादे के एक लाख साठ हजार रुपये उसके पास थे। बरदह बाजार स्थित नहर के पास पीछे से आये बाइक सवार बदमाशों ने उसे ओवरटेक कर रोक लिया और आतंकित कर पैसे छीन कर फरार हो गए। घटना के बाद घबराये चालक ने सूचना अशोक साहू को दी। कुछ दिनों पूर्व की कस्बे के स्वर्ण व्यवसायी से आज़मगढ़ जनपद के दुबरा बाजार में हुई चालीस लाख की लूट और अब हुई इस छिनैती की वजह से कस्बे के व्यापारियों में डर और दहशत के साथ आक्रोश का माहौल बना हुआ है।