सोशल डिस्टेंस जरूरी इसका पालन करना कर्तव्य: प्रो. योगेंद्र सिंह

 



संयम से ले काम, धैर्य जरूरी, परिवार के साथ बांटे समय, यही अच्छा मौका

वाराणसी। जननायक विवि बलिया के संस्थापक कुलपति एवं महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ इतिहास विभाग के प्रमुख प्रो. योगेन्द्र सिंह ने कहा कि लॉकडाउन का पालन कर हम इस कोरोना जैसे वैश्विक महामारी को हरा सकते हैं। ऐसे में ये तब जरूरी हो जाता है जब एक तरफ पूरा विश्व जो आर्थिक दृष्टिकोण से अपने को स्थापित किये हैं बावजूद इसके लापरवाही बरतने की सजा भुगत रहें है। ये सही मौका देशभक्ति दिखाने का और समय में बचे काम को पूरा करने का।


प्रो. सिंह की माने तो इन दिनों वह अपने बचे कामों को पूरा कर रहे हैं और दूसरों को भी इस समय का उपयोग अच्छे कामों में करने की अपील कर रहें हैं। उन्होंने सोशल साइट और अन्य माध्यमों से भ्रामक खबरों  से दूरे बनाये रखने की बात कही साथ ही ये भी कहा कि ये संकट की घंड़ी व्यक्ति विशेष की नहीं बल्कि पूरे राष्ट्र की हैं ऐसे में शिक्षा से जुड़े सभी लोगों को जागरूक करना होगा। लॉकडाउन का पालन ही वर्तमान समय की मांग है और इसके हम सभी को मिलकर पूरा करना होगा। 


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार