शातिराना ढंग से करता था बाइक चोरी,चढ़ा पुलिस के हत्थे
रवि प्रकाश सिंह
-चोरी के तीन बाइक बरामद, कहां बेचता था इसका भी पता चगायेगी सिगरा पुलिस
वाराणसी। शातिराना तरीके से चोरी को अंजाम देने वाला चोर सिगरा पुलिस के हत्थे चढ़ गया। उसके पास से चोरी की तीन बाइक पुलिस ने बरामद की है। चोर की पहचान विक्की सेठ निवासी जवाहर नगर सोनिया के रूप में हुई है। पूछताछ में उसने ने बताया कि वाहन चोरी कर दूसरे घरों के सामने खड़ी कर देता था और मौका पाकर उसे बाद में ले जाता था।
सिगरा थाना प्रभारी निरीक्षक आशुतोष ओझा को मुखबिर खास से सूचना मिली कि सोनिया पोखने के पास वाहन चोर विक्की सेठ चोरी की बाइक के साथ मौजूद है। आशुतोष ओझा ने मय टीम के साथ उक्त स्थान पर पहुंच घेराबंदी कर उसे धर दबोचा। निशानदेही पर उसके कब्जे से तीन बाइक बरामद की गई।
कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि काफी समय से वह बाइक चोरी के काम से जुड़ा हुआ है। वाहन चोरी कर वह दूसरों के घरों के सामने खड़ी कर देता था। बाद में उसे ले जाकर बेच देता था। बाइक कहां बेचता था अब सिगरा पुलिस उक्त स्थान पर भी दबिश देगी ताकि इस तरह के मामले से जुड़े अन्य वारदाता का भी पता लगाया जा सके।