सामान्य बिमारी का घर बैठे कराये इलाज, जारी हुआ हेल्पलाइन नंबर, डाक्टर घर आकर मुफ्त करेंगे इलाज
जनसंदेश न्यूज़
मऊ। लाकडाउन के दौरान बीमार पड़ने पर आप सामान्य रोगों में घर बैठे ही विशेषज्ञ चिकित्सकों से सलाह लेकर अपना इलाज करा सकते हैं ऐसे लोगों को परामर्श देने के लिए आईएमए मऊ ने अपने विशेषज्ञ चिकित्सकों का हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। यह जानकारी आज शारदा नारायण हास्पिटल में आयोजित पत्रकावार्ता के दौरान आईएमए के अध्यक्ष एवं सचिव ने दी।
आईएमए अध्यक्ष डा. संजय सिंह और डा. सीएच साहनी ने बताया कि इस महामारी से बचने के लिए प्रधानमंत्री की अपील का लोग पालन करें लाकडाउन के दौरान यदि किसी रोगी को कोई इमरजेंसी नहीं है तो निश्चित समय पर फोन कर विशेषज्ञों से परामर्श ले सकता है। लाकडाउन के दौरान अति गरीब मरीजों को आईएमए हेल्प डेस्क के द्वारा जरूरी दवा और खाद्य सामग्री मुफ्त दी जाएगी। आईएमए इस आपात स्थिति से निपटने के लिए सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने को तैयार है। इसके अलावा शासन के किसी भी निर्देश का पूर्णतया पालन किया जाएगा।
इसके तहत बाल रोग विशेषज्ञ के रूप में
डा. सीएस साहनी 7275442809
डा. राज कुमार सिंह 9874656725
डा. एम के मित्तल 9532341818
डा. एके 9415392792
डा. एसएन राय 6387825343
डा. रोहित राय 6387825343
डा. डीएन राय 9415842996
डा. दानिश कमाल 9125832730
डा. एमके गुप्ता 7607772759
डा. विवेक सिंह 9118800141
नेत्र रोग विशेषज्ञ के तहत
डा. जी एस चौहान 8874962664
डा. एन के सिंह 9415274904
डा. पवन कुमार मद्धेशिया 9415235626
डा. गुंजन गर्ग 9628506126
डा.एच एन सिंह 6393350513
जनरल फीजिसियन के रूप में
डा. ओपी सिंह 9415219980
डा. संजय सिंह 9415884590
डा. वीएन सिंह 9415219014
डा. यू पी सिंह 7007390687
डा. आर एम मिश्रा 9415219887
डा. जयनाथ सिंह 9839171557
डा. आर के लाल 9415270601
डा. राहुल राय 8004586110
डा. सत्यानन्द राय 9936207866
डा. एस एन खत्री 9415219159
डा. योगेन्द्र यादव 9453357473
इसके साथ ही हृदय रोग विशेषज्ञ के रूप में चेस्ट फिजिशियन
डा. ए खान 9451640120
डा. जी एल केशरवानी 9415246724
हड्डी रोग विशेषज्ञ
डा. अरुन कुमार गुप्ता 9454355333
डा. पवन कुमार गुप्ता 9415219009
डा. राशिद 9415844251
डा. के सी राय 7236954934
डा. राहुल सिंह 7394968241
डा. के पी सिंह 9506988890
शल्य चिकित्सक के रुप मे जनपद के सर्जन
डा. पीएल गुप्ता 9415219058
डा. प्रवीण मद्धेशिया 7233993030
डा. सरफराज अहमद 9415220009
चर्म रोग विशेषज्ञ
डा. ए के रंजन 9450754664
डा. डा. आई मजहर 9935949710
रेडियोलॉजिस्ट के तौर पर
डा. एफडी हाशमी 7311143533
स्त्री एवं प्रसूति रोग की सूची में
डा. एकीका सिंह 9839047666
डा. माया राय 9936924811
डा. माला मित्तल 9236088890
डा. प्रमोदिता सिंह 415392792
डा. प्रतिमा सिंह 6393350513
डा. शबाना जमाल 9415275472
इसके साथ ही मानसिक रोग विशेषज्ञ के रूप में
डा. सरवर हेलाल 7233076422 व जमशेद अहमद 8765427005 सेवाएं देंगे। गौरतलब हो कि अब जनपद के चिकित्सकों द्वारा विभाग सह नाम व मोबाइल नम्बर जारी कर देने से काफी सहूलियत प्राप्त होने लगेगी।