रूठे विधायकों को मनाने के लिए सीएम कमलनाथ ने लिया बड़ा फैसला, क्या मानेंगे विधायक


जनसंदेश न्यूज़
मध्यप्रदेश। राज्य में अपनी की सरकार पर मंडरा रहे खतरे के बीच मुख्यमंत्री कलमनाथ (CM Kamalnath) ने बड़ा फैसला लिया। सीएम ने अपने बागी विधायकों को मनाने के लिए उनकी एक मांग को पूरा किया और प्रदेश में तीन नये जिलों के गठन के लिए अपनी मंजूरी दे दी। 
बता दें कि मध्य प्रदेश (MP) में विधायकों (MLAs) के नाराजगी की एक वजह यह भी था। बागी विधायकों द्वारा कई बार नये जिलों की मांग किया जा चुका था। वहीं दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी (BJP) से नाराज चल रहे नारायण त्रिपाठी में भी अपने विधानसभा क्षेत्र में मैहर (सतना) को जिला बनाये जाने की मांग करते हुए कहा था कि उनके क्षेत्र के विकास की बात करेगा, वें उसके साथ होगें।
संकट के दौर से गुजर रही कमलनाथ सरकार ने ऐसे वक्त में बड़ा फैसला करते हुए प्रदेश में तीन नये जिलों के गठन के लिए मंजूरी दे दी है। कैबिनेट की बैठक के बाद सरकार ने चाचौड़ा, नागदा और मैहर को नए जिले बनाने पर मुहर लगा दी। इन तीन जिलों के बाद राज्य में अब 55 जिले हो जाएंगे।
कमलनाथ सरकार द्वारा किया गया यह फैसला उनके लिए कितना कारगार होगा, यह तो आने वाला समय ही बतायेगा। लेकिन सरकार के इस फैसले को बागी विधायकों को मनाने की कड़ी में किये गये प्रयास के रूप में देखा जा रहा है। 


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार