प्राथमिक विद्यालय में स्वास्थ्य विभाग द्वारा बच्चों को दवा पिलाते ही दो दर्जन बच्चे बीमार, अध्यापको सहित प्रशासन के फूले हाथ-पैर, पहुंचाया हास्पिटल



जनसंदेश न्यूज़
मऊ। घोसी क्षेत्र के विकासखंड बड़रांव के कटिहारी ग्राम सभा के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय पर फाइलेरिया की दवा खाने के बाद कटिहारी बुजुर्ग के बच्चों की हालत बिगड़ गई और सभी बच्चों को सर दर्द, पेट एवं चक्कर की शिकायत हुई। बच्चों की हालत बिगड़ते ही विद्यालय प्रशासन के हाथ पांव फुल गए। मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में अध्यापकों ने 25 बच्चों को एम्बुलेंस की सहायता से सीएचसी बड़राव ब्लॉक लेकर भागे। जहां  उपचार के बाद हालत पर काबू पा लिया गया। खबर मिलते ही जनपद के भी मौके पर पहुंच गए। वहीं बच्चों के परिजन भी घबरा गए।  
जानकारी के अनुसार बुधवार को प्राथमिक विद्यालय कटिहारी बुजुर्ग में स्वास्थ विभाग से आरबीएसके टीम के डॉक्टर उम्मुल ओला ने फैलरिया की दवा खिलायी। दवा खिलाने के कुछ ही देर बाद बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी। जिससे विद्यालय में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में बच्चों को अस्पताल पहुंचाया गया। मामले की जानकारी जैसे ही बच्चों के अभिभावकों को हुई। वें भी हास्पिटल पहुंच गए। जहां अपने बच्चों को बिस्तर पर देख भड़क गए और सीएचसी पर काफी भीड़ जमा हो गई। 



विद्यालय प्रशासन को इसकी सूचना लगते ही प्रधान कटिहारी बुजुर्ग संतोष शाही, बीएसए ओपी त्रिपाठी, खंड शिक्षा अधिकारी माधवेन्द्र पाण्डेय मौके पर पहुंच हालत का जायजा लिया। मौके पर पहुंचे मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि घबड़ाने की कोई बात नहीं है। फैलरिया की दवा खाने से थोड़ा सुस्ती आती है। 
जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि कटिहारी बुजुर्ग के प्राथमिक विद्यालय के बच्चों द्वारा फाइलेरिया की दवा खाली पेट खाने की वजह से कुछ बच्चे बीमार हो गए थे। जिनका इलाज करके उनके घरों तक छोड़ दिया गया है।  
इन बच्चों की हालत बिगड़ी
दवा खाने के बाद जिन बच्चों की हालत बिगड़ी उनमें सोनम, खुशी, नीलाक्सी, रवि कन्नौजिया, आरएन यादव, राजकिशोर, अंशिका, सुमन, खुशी यादव, रंजना यादव, अंशु राजभर, काजल चौहान, रिजवाना बानो, लक्ष्मी चौहान, दीपक शर्मा, हेमंत मौर्या, दिलशाद अहमद, राज कन्नौजिया सहित अन्य बच्चे रहे।  


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार