पहड़िया मंडी आने वाले ड्राइवर-खलासियों का हो कोरोना टेस्ट


सब्जी फल व्यवसायी आढ़ती कल्याण समिति के अध्यक्ष ने डीएम-सीएमओ से की मांग


महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश व मध्य प्रदेश आदि कई राज्यों से यहां ट्रकों से लायी जाती है सामग्री

जनसंदेश न्यूज
वाराणसी। जनपद की सब्जी फल व्यवसायी आढ़ती कल्याण समिति के सदस्यों ने पहड़िया मंडी में विभिन्न राज्यों से माल लेकर आने वाले ड्राइवरों और क्लिनरों का कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए नियमित स्वास्थ्य परीक्षण कराने की मांग की है। इस बारे में समिति ने जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा का ध्यान इस ओर दिलाया है।
समिति के अध्यक्ष डॉ. श्याम नारायण सिंह कुशवाहा ने डीएम को पत्र लिखकर कहा है कि पहड़िया मंडी में प्रतिदिन महाराष्टकृ, आंध्र प्रदेश, अशोम, मध्य प्रदेश, कर्नाटक आदि राज्यों से ट्रक के जरिये माल लाया जाता है। जिसमें सेव, संतरा, अदरक, सूरन, अंगूर, प्याज, लहसुन आदि सामग्री रहते हैं। ट्रकों के माध्यम से यह माल ड्राइवर और खलासी लाते हैं।
सो, पहड़िया मंडी आने वाले इस चालकों और उनके क्लिनर आदि के कोरोना टेस्ट की व्यवस्था मंडी परिसर में ही एक स्थान चयनित कर करायी जाय। प्रत्येक के स्वास्थ्य की सुरक्षा की दृष्टि से यह बेहद जरूरी है। डॉ. कुशवाहा ने यह पत्र जिलाधिकारी समेत मुख्य चिकित्सा अधिकारी को भी भेजा है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार