मंदिर से सटी भूमि पर शव दफनाने को लेकर दो पक्ष आये आमने-सामने, पुलिस ने ऐसे सुलझाया मामला
(DEMO PIC)
जनसंदेश न्यूज़
मीरगंज/जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के भटहर गांव में शव दफनाने को लेकर दो सम्प्रदाय के लोग आमने सामने हो गए। विवाद बढ़ता देख सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच कर दोनों पक्षों को समझा बुझाकर मामले को शांत करवाया।
रविवार के दिन भटहर गांव में मुहम्मद शहाबी के शव को दफनाने के लिए स्वजनों ने कब्रिस्तान में ले गए और मंदिर से सटी भूमि पर कब्र खोदने लगे। जिसकी जानकारी होते ही प्राचीन मंदिर के पुजारी बाबा ने इसका विरोध किया। जिससे दो अलग-अलग सम्प्रदाय के लोग आमने सामने हो गए। और धीरे-धीरे दोनों पक्ष से लोग उग्र होने लगे। विवाद बढ़ता देख किसी ने डायल 112 पुलिस को सूचित कर दिया।
मौके पर पहुची पुलिस ने उच्चाधिकारियों को मामले से अवगत कराया। सूचना पर अधिकारी पहुंच गए। उन्होंने एक पक्ष से कहा कि आप कब्रिस्तान की भूमि की पैमाइश कराकर बाउंड्री वाल बनवा लीजिये और आज अभी थोड़ी दूर गड्ढा खोद कर शव दफन कर लीजिए। अधिकारियों की बात पर दूसरे पक्ष के लोग भी सहमत हो गए।