लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन


जनसंदेश न्यूज़
लखनऊ। यूपी के फतेहपुर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक जेई ने लाइन मैन की बीबी को साथ लेकर फरार हो गया। प्रेमी के साथ भागी लाइन मैन की बीबी एक बच्चे की मां है। घर से भागते समय उसने 7 लाख नगदी के साथ 2.5 के जेवर भी लेकर फरार हो गई है। पीड़ित पति ने एसपी फतेहपुर से न्याय की गुहार लगाई है। 
बता दें कि रामलाल वर्मा फतेहपुर पावर हाउस में लाइन मैन के पद पर तैनात था। रामलाल वर्मा और उसकी पत्नी रचना के शादी के साथ 7 साल हो गए थे। जिनका एक 5 साल का बच्चा भी था। वहीं पावर हाउस पर अविनाश यादव जेई के पद पर तैनात था। 
लाइनमैन रामलाल वर्मा ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत पत्र देते हुए ये बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ सीओ कार्यालय के पास अपने मकान में खुशी से रहता था। पत्र में बताया कि ‘मेरी बीवी बहुत ही ज्यादा खूबसूरत है और मैं उससे बहुत प्यार करता था। मेरी शादी को अभी 7 साल हो चुके है। हमारा लगभग एक 5 साल का प्यारा सा बेटा भी है।
करीब दो साल से जेई अविनाश का हमारे घर पर आना जाना था और मेरे साथ एक दोस्त की तरह ही रहता था। कई बार मुझे उस पर शक भी हुआ कि वो मेरी बीवी को गलत नजर से ही देखता है और मजाक करता है पर मैंने दोस्त समझकर उसको अनदेखा कर दिया। 
पिछले 6 महीनों से मेरा शक फिर से बढ़ने लग गया जब मैंने मेरी बीवी की नज़रो में अविनाश के प्रति लगाव देखा। उसका रोज रोज घर आना, मेरी पत्नी के लिए कुछ न कुछ लाना। आखिरकार कुछ दिनों पहले ही मैंने अपनी बीवी को बहुत समझाया पर वो नही मानी।
फिर उसके बाद मैंने अविनाश को स्पष्ट रूप से मना कर दिया कि तुम आज के बाद मेरे घर पर मत आना। और इसके कुछ दिनों बाद ही इन दोनों ने ये कारनामा कर दिया। मेरा घर, मेरी इज्ज़त, मेरे बेटे और मेरी जिंदगी सब कुछ वो बर्बाद करके प्रेमी अविनाश के साथ भाग गई है और मेरी मेहनत से कमाई जमापूंजी व इज्ज़त उड़ा ले गयी। मेरी इसमें एक ही गलती थी की मैने ऐसा दोस्त बनाया और ऐसी हमसफ़र चुनी जो दोनों ही मुझे धोखा दे गए।’
एसपी के संज्ञान में मामला आने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करना शुरू कर दिया। जिसके बाद से ही लाइनमैन के पास धमकी भरे फोन आ रहे है। हालांकि पुलिस की कार्रवाई जारी है। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार