लड़की भगाने के आरोप में पुलिस की प्रताड़ना से आजीज युवक ने लगा ली फांसी, प्रशासन के फूले हाथ-पांव



जनसंदेश न्यूज़
मऊ। मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सलेमपुर में शनिवार को दोपहर में पुलिस की प्रताड़ना से क्षुब्ध होकर 20 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेना चाहा तो परिजनों ने शव को ले जाने से रोक दिया। परिजन मांग करने लगे कि जिन पुलिसकर्मियों की प्रताड़ना से मेरे लड़के ने अपनी जान दी है। उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाए। इसके बाद शव को ले जाने दिया जाएगा। 
मृतक के पिता राम नयन मौर्य ने तहरीर दिया कि मेरे लड़के अभिषेक मौर्य उम्र 20 वर्ष के विरुद्ध सुनीता सिंह निवासी सियाबस्ती ने मेरे लड़के को लड़की भगाने का फर्जी मुकदमा दर्ज कराया था। इस मुकदमे में उच्च न्यायालय द्वारा गिरफ्तारी पर रोक लगा दी गई थी, परंतु सुमिता सिंह द्वारा बार-बार प्रार्थना पत्र देखकर गिरफ्तारी की मांग की जा रही थी। मेरे लड़के को रास्ते में रोककर जान से मारने की धमकी भी दी जा रही थी। सुनीता सिंह के प्रार्थना पत्र पर शनिवार को क्षेत्रीय दरोगा व पुलिस कर्मियों के साथ मेरे घर आए, मेरे लड़के को बुरी तरह से प्रताड़ित किया। जिससे तंग आकर मेरे लड़के ने कमरे के अंदर से दरवाजा बंद कर लिया और फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। 
घटना की सूचना पर उप पुलिस अधीक्षक नंदलाल, प्रभारी नीरज पाठक सहित अन्य पुलिस के लोग मौके पर पहुंच गए। इसके बाद पुलिस शव को ले जाने का प्रयास करने लगी, परंतु परिजन इस बात पर अड़े रहे कि जब तक पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर पर मुकदमा दर्ज नहीं हो जाता है तब तक हम शव को नहीं ले जाने देंगे।  समाचार लिखे जाने तक शव को ले जाने के लिए परिजन एवं पुलिस के बीच मान मानमनौल चल रही थी और शव मौके पर ही पड़ा रहा।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार