कृष्ण सुदामा ग्रुप आफ इंटीट्यूशन्स की पहल, किसी को नहीं सोने दूंगा भूखा


हजारों लोगों को मास्क व सेनिटाइजर किया वितरण

जनसंदेश न्यूज 
गाजीपुर। कृष्ण सुदामा संस्थान द्वारा संचालित डॉ. विजय हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेंटर के माध्यम से कोरोना संक्रमण  के प्रसार के रोकथाम हेतु लॉकडाउन के बाद घर-घर जाकर मास्क सैनीटाइजर, ब्लड प्रेशर, सुगर जांच, दवा वितरण किया गया। संस्थान गरीब वर्ग की समस्या को लेकर और उनकी जरूरत की चीजें मिल सकें तथा कोरोना से बचाव के लिए उनके पास मास्क व सेनिटाइजर, दवा मौजूद हो। 
इसके लिए कृष्ण सुदाम ग्रुप आफ इंटीट्यूशन्स चेयरमैन एवं प्रदेश मंत्री डा.विजय यादव की तरफ से शानदार और नेक पहल की गई है। डॉ. विजय यादव का मानना है कि गरीबों की मदद से बड़ा धरती पर कोई पुण्य नही है। इसी सोच के साथ अपने संस्थान के कर्मचारियों को निर्देशित किया कि निश्चित रूप से संकट की इस घड़ी में समाज के कमजोर वर्ग की सहायता करने की जरूरत है। 



डा. विजय यादव की संस्थान की तरफ से इस दिशा में एक प्रेरणा देने का काम किया जा रहा हैं। संकल्प है कि किसी को गरीब असहाय लोग को भूख नहीं रहने देंगे व चिकित्सा के क्षेत्र में भी सहयोग करेंगे। कोरोना महामारी से बचाव हेतु गरीब व जरूरतमंद लोगों में सेनेटाइजर मास्क दवा वितरण कराया गया। कृष्ण सुदामा ग्रुप ने कोरोना से बचाव की मुहिम को और तेज किया। बीती रात्रि पहर में चेयरमैन डॉ. विजय यादव  के निर्देश पर डॉ. विजय हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर द्वारा कैथी एनएच-29 टोल प्लाजा पर अपने गाँव घर की तरफ पैदल मार्च करके घर जा रहे लोगों  को खाने का पैकेट व पानी वितरण किया गया। पुलिस अधिकारियों के सजग बंदोबस्त के साथ इस कार्यक्रम  का संयोजन किया गया।  
इस अवसर कृष्ण सुदामा ग्रुप की कोरोना फाइटर्स की टीम के डॉ अमित, डॉ संतू मैती, प्रमोद योगिया, शैलेन्द्र यादव, श्रीकांत, संतोष, बृजेश, आनंद प्रधान, डॉ घनश्याम डोरा, मनोज यादव, पंकज यादव, हॉस्पिटल टीम-डॉ आई. पी सिंह, डॉ रोहित श्रीवास्तव, रविकान्त पटेल , धीरज, आनन्द, सूरज, संतोष यादव आदि रहे।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार