कोटेदारों को सता रहा कोरोना संक्रमण का डर, ई-पॉश मशीन पर कार्डधारकों के अंगूठा लगाने की बाध्यता से खतरा
कोटेदारों ने की सैनिटाइजर ग्लब्स, साबुन, मॉस्क आदि की मांग
जनसंदेश न्यूज़
सेवापुरी। जहां एक तरफ पूरे देश को कोरोना वायरस फैलने के डर से लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है। ताकि इस संक्रमण से देश को बचाया जा सके। वहीं कोटेदारों को कोरोना संक्रमण का डर सताने लगा है। वजह, ई-पॉश मशीन पर कार्डधारकों के अंगूठा लागने की बाध्यता से खतरा बढ़ने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है।
कोरोना वायरस से बचाव के लिए लोगों में सामाजिक दूरियां बनाई जा रही हैं, ताकि लोग सुरक्षित हो सके। वहीं दूसरी तरफ हम बात करें कोटेदारों की तो वे न चाहते हुए भी इसके भय से भयभीत है। सरकार द्वारा निर्धारित ई-पॉश मशीन के माध्यम से राशन का वितरण करना कोटेदारों की मजबूरी है, जिसमें कार्डधारक का अंगूठा लगाकर राशन देने का प्रावधान है। लेकिन संबंधित विभाग या प्रशासनिक अमला को कोटेदारों और राशन कार्डधारकों के सेहत के प्रति किसी भी प्रकार की फिक्र नहीं है। ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर फेडरेशन के जिला उपाध्यक्ष संदीप सिंह ने जिला प्रशासन व संबंधित विभाग के अधिकारियों से अपील की है कि खाद्यान्न वितरण के दौरान कोटेदारों को सैनिटाइजर ग्लब्स, मॉस्क, साबुन, ब्लीचिंग पाउडर, नैपकिन पेपर आदि उपलब्ध कराया जाए। ताकि कोटेदार और कार्डधारक सुरक्षित हो सके। उन्होंने संदेह जताया है कि इस बाबत अविलम्ब समुचित व्यवस्था नहीं किया गया तो कोरोना संक्रमण फैलने से इनकार नहीं किया जा सकता। कहीं संक्रमण फैलता है तो इसकी जिम्मेदारी पूर्णतरू शासन और प्रशासन की होगी।