कोरोना वायरस को पीएम मोदी का छलावा बताने वाले सपा के पूर्व सांसद पर मुकदमा दर्ज
जनसंदेश न्यूज़
आजमगढ़। कोरोना को लेकर अपने बयान से भ्रम फैलाने के आरोप में सपा के पूर्व सांसद रमाकांत यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। दरअसल एक दिन पूर्व उन्होंने प्रेसवार्ता के दौरान कोरोना वायरस को लेकर पीएम मोदी द्वारा 22 मार्च को जनता कर्फ्यु का ऐलान किये जाने को एक छलावा बताते हुए अन्य मुद्दों से ध्यान भटकाने की बात कहीं थी।
प्रेसवार्ता के दौरान पत्रकारों ने जब कोरोना वायरस को लेकर 22 मार्च के जनता कर्फ्यु के बारे में सवाल किया तो सपा नेता ने इशारे में ही पीएम पर आरोप लगाते हुए कहा था कि एक तरफ कोरोना का भय दिखाकर लोगों को इकठ्ठा नहीं होने का सुझाव दिया जा रहा, जबकि दूसरी ओर अयोध्या में 10 लाख लोगों को जुटाने का एलान किया जा रहा है। भाजपा सीएए, एनआरसी और महंगाई के विरोध में हो रहे विरोध प्रदर्शन के मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए कोरोना का सहारा ले रही है।
डीआइजी सुभाष चंद्र दुबे ने कहा कि उनके बयान से पब्लिक मुश्किल में पड़ सकती है। सिधारी थाने में पूर्व सांसद के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश दिया गया है।