कोरोना के वजह से इतने तारीख तक के लिए टली फिल्म की शूटिंग



जनसंदेश न्यूज़
जौनपुर/जलालपुर। क्षेत्र के त्रिलोचन महादेव निवासी क्षेत्रिय भोजपुरी अभिनेता चन्दन सेठ की रागलोक म्युजिक कंपनी के बैनर तले बन रहे शार्ट फिल्म ‘कइसे कही पिय से’ की शूटिंग जौनपुर जिले के परियावां रागलोक फिल्म सिटी, बाकराबाद, गोपीपुर, माधोपट्टी, राजेपुर सहित जिले के अन्य रमणीय स्थलों पर दस दिनों से चल रही है। जिसको देखने के लिए लोगों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गयी। 
श्री सेठ ने प्रेसवार्ता में बताया कि इस शार्ट फिल्म में सुप्रसिद्घ गायिका सविता मौर्या गुंजन, नितेश सिंह रसिक ने अपनी सुमधुर आवाज से सवारा है। चंदन ने बताया मैं इस फिल्म में मुख्य किरदार में हुं और मेरे साथ भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री प्रिया सिंह बाला, हजारीलाल मौर्या, मिथिलेश निषाद, रमेश टमाटर ने काम किया है। जिसके निर्देशक जिगनेश मौर्या, गीत जिगनेश मौर्य भ्रमर, संगीत रागलोक स्टूडियो, कोरियोग्राफर अर्जून यादव, प्रोडक्सन मैनेजर अमित सिंह अंगार है। हाल ही में इनकी युट्युब चैनल से रिलीज भोजपुरी एलबम स्मार्ट फोनवा ला दो सजना काफी लोकप्रिय हुआ। 
चंदन अब तक दर्जनों एलबम में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके हैं। श्री सेठ ने बताया कि पूरे देश में कोरोना वायरस से लोग परेशान है। कोरोना को लेकर बरती जा रही सर्तकता को लेकर फिल्म की पुरी टीम भी अलर्ट हो गया है। जिसको देखते हुए शार्ट फिल्म की शूटिंग को 31 मार्च तक स्थगित कर दिया गया है। इस अवसर पर ब्रिजेश सिंह, मन्टू सिंह, अमन सिंह, जीतू विश्वकर्मा, सुनील सेठ, सुशील माली सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार