कोरोना के खिलाफ जंग में फुल एक्शन मोड में मोदी सरकार, उठाया यह बड़ा कदम, लेना होगा फीडबैक


जनसंदेश न्यूज़
नई दिल्ली। कोरोना के खिलाफ जंग जीतने के लिए भारतवासियों के साथ-साथ सरकार भी पूरी तरह से एक्शन मोड में आ गई है। सरकार हर वह संभव प्रयास कर रही है, जिससे कोरोना के खिलाफ चल रहे इस जंग को जीता जा सके। इसी कड़ी में सरकार ने गुरूवार को दोपहर प्रेसवार्ता के दौरान कई बड़े राहत पैकेज का ऐलान किये। वहीं शाम होते-होते सरकार ने एक और अहम फैसला करते हुए कैबिनेट मंत्रियों को राज्यों की जिम्मेदारी सौंपी। 
इन सभी कैबिनेट मंत्रियों का यह दायित्व होगा कि यह अपने निर्धारित राज्यों में किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो, इसके सुनिश्चत करते हुए लगातार फीडबैक लेते रहे। इन मंत्रियों को राज्य के हर जिले के डीएम और अधिकारियों से रोज बात करनी होगी।
इसके साथ ही इनका यह कार्य होगा कि स्वास्थ्य मंत्रालय और गृह मंत्रालय के गाइडलाइंस के क्रियान्वयन में कोई दिक्कत तो नहीं आ रही। इसके साथ ही राज्य के प्रत्येक जिलों में कोरोना वायरस के कितने पॉजिटिव केस हैं। कितने क्वारनटीन में हैं। 


उत्तर प्रदेश में इनको मिलीं है कमान
केन्द्र सरकार द्वारा उठाये गये कदम के दौरान देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री व चन्दौली के सांसद डॉ0 महेन्द्र नाथ पांडेय, संजीव बालियान और कृष्णपाल गुर्जर को उत्तर प्रदेश की कमान सौंपी गई है। 


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार