कोरोना का कहर: बनारस से तीन अंतरराष्ट्रीय उड़ानें निरस्त
जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट बाबतपुर से शनिवार को दो इंटरनेशनल विमान अगली सूचना तक बंद कर दिए गए हैं। इसके पीछे हालांकि ऑपरेशनल कारण बताया गया है लेकिन माना जा रहा है कि कोरोना वायरस के खतरों के चलते यात्रियों की संख्या इन रुटों पर अचानक से न्यूनतम होने की वजह से विमानन कंपनियों ने ऐसा फैसला लिया है। इस बाबत लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट बाबतपुर के सोशल मीडिया एकाउंट पर जानकारी शेयर की गई है।
वाराणसी में एलबीएस एयरपोर्ट से नेपाल में काठमांडू के बीच संचालित हो रहे बुद्धा एयरलाइंस का विमान और वाराणसी से मलेशिया के बीच संचालित हो रहे मलिंडो एयर का विमान शनिवार से बंद हो गए जबकि वाराणसी से बैंकाक के लिए थाई स्माईल एयरवेज और थाई एयर एशिया के विमान तथा शारजाह के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान अभी संचालित किए जाएंगे। लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट बाबतपुर परिसर में हालांकि कोरोना वायरस से सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं लेकिन अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में यात्रियों की लगातार सुरक्षा कारणों से घट रही संख्या और घाटे की वजह से विमानों का संचालन लगातार कम होता जा रहा है। माना जा रहा है कि इन्हीं कारणों से विमानों का संचालन बाबतपुर से बाधित हो रहा है।