कश्मीर घाटी से आये विद्यार्थियों को एन.डी.आर.एफ ने दी कोरोना वायरस से बचाव की जानकारी


जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। भारत सरकार की मुहिम “एक भारत श्रेष्ठ भारत” के तहत कश्मीर घाटी से वाराणसी आये 124 विद्यार्थियों को वाराणसी स्थित एन.डी.आर.एफ परिसर में एकदिवसीय आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नेहरु युवा केंद्र कश्मीर से आये इन स्वयं सेवकों को एन.डी.आर.एफ के प्रशिक्षकों ने विभिन्न आपदाओं के दौरान सुरक्षा उपाय, एन.डी.आर.एफ की भूमिका, बचाव उपकरणों की प्रदर्शनी, सामुदायिक आपदा जोखिम केंद्र और विभिन्न आपदाओं में वाराणसी परिवेश के बारे में प्रशिक्षण दिया, साथ ही उन्होंने एन.डी.आर.एफ फिल्म का अवलोकन भी किया। 



कार्यक्रम के दौरान इन सभी विद्यार्थियों को आपदाओं में नेहरु युवा केंद्र संस्थान की भूमिका और स्वयंसेवकों के कार्य के बारे में भी समझाया साथ ही एन.डी.आर.एफ द्वारा इन्हें वर्त्तमान में चल रहे कोरोना वायरस से बचाव व सुरक्षा उपायों के बारे में भी समझाया। इस पूरे प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान सभी वालंटियर्स ने पूरी रूचि के साथ प्रतिभाग किया और एन.डी.आर.एफ द्वारा आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में किये जाने वाले कार्यों की सराहना की।



वालंटियर्स से बातचीत के दौरान कौशलेश राय, कमांडेंट 11 एन.डी.आर.एफ. ने एक भारत श्रेष्ठ भारत मुहिम की सराहना करते हुए कहा कि आप सभी लोग एक प्रतिष्ठित संस्थान से समबन्ध रखते है। जो विभिन्न स्तरों पर सामाजिक कल्याण व आपदा प्रबंधन में अपना योगदान देता है, एन.डी.आर.एफ द्वारा प्रदान किये गए प्रशिक्षण से आप निश्चित रूप से इस संस्थान का नाम रौशन करेंगे और मानव सेवा में अपना योगदान देंगे। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार