कारोबारी से मांगी 50 लाख की रंगदारी, कहा, पैसे दो नहीं तो कर देंगे काम तमाम 


 


रवि प्रकाश सिंह


-मैं इलाहाबाद जा रहा हूं नहीं तो आज ही तुम्हारा काम तमाम हो जाता
-हिस्ट्रीशीटर समेत तीन के खिलाफ शिवपुर थाने में मुकदमा दर्ज
वाराणसी। प्रॉपर्टी डीलर से 50 लाख की रंगदारी मांगने के मामले में हिस्ट्रीशीटर सुजीत सिंह बेलवा समेत तीन के खिलाफ शिवपुर थाने में 306,504,506और 507 में मुकदमा दर्ज कराया गया है। प्रॉपर्टी डीलर प्रशांत का आरोप है कि हिस्ट्रीशीटर सुजीत सिंह बेलवा कारोबार के बदले गुंडा टैक्स मांग रहे हैं। पीड़ित की माने तो उसे धमकी दी जा रही है कि अगर व्यवसाय करना चाहते हो तो 50 लाख रुपया देना होगा। अगर नहीं दिये तो किसी दिन काम तमाम कर दिया जायेगा।


इसके पहले भी उससे 20 लाख रुपये मांगे गये थे।  पहले तो मैंने टाल मटोल की, लेकिन जब लगातार धमकी मिली तो डरकर सुजीत सिंह के बताये अकाउंट नंबर में दो लाख पांच हजार रुपए ट्रांसफर किया।  पैसे देने के बाद कुछ दिनों तक सुजीत सिंह बेलवा शांत हो गया। लेकिन अब फिर एक बार इन लोगों के द्वारा मुझसे 50 लाख की रंगदारी मांगी। जिस नंबर से मुझे फोन आया उक्त नंबर को ब्लॉक लिस्ट में डाल दिया। लेकिन एक मार्च को दूसरे नंबर से मुझे फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को जनार्दन सिंह उर्फ टुन्ना बताया और कहा कि बाबू साहब (सुजीत सिंह बेलवा ) को 50 लाख दे दो या उनसे बात कर लो। इस बीच उसे गालियां भी दी गईं।


प्रशांत की माने तो गुरुवार को सुबह नौ बजे दनियालपुर शिवपुर में निर्माणाधीन डुप्लेक्स साइट पर गया था तभी वहां दो बाइक सवार लड़के पहुंचे और मुझे रोका और कहा कि बाबू साहब से बात कर लो। इस दौरान एक बाइक स्टार्ट थी। जब मैंने सुजीत सिंह से फोन पर बात की तो उसने कहा कि 50 लाख दे दो। अभी मैं इलाहाबाद जा रहा हूं नहीं तो आज ही तुम्हारा काम तमाम हो जाता। पीड़ित की तहरीर पर सुजीत सिंह बेलवा, जर्नादन सिंह टुन्ना और एक अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। 


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार