जीआरपी पुलिस को देख कर भागने लगा युवक, दौड़ा कर पकड़ा तो मिले अवैध हथियार, तस्कर गिरफ्तार
जनसंदेश न्यूज़
डीडीयूनगर/चंदौली। जीआरपी पुलिस ने शनिवार को बड़ी सफलता प्राप्त की। पुलिस ने चेकिंग के दौरान प्लेटफार्म संख्या 3 से 32 बोर के सात पिस्टल और 14 मैगजीन बरामद किये। पुलिस ने इस दौरान एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया।
सूचना के मुताबिक स्थानीय स्टेशन जीआरपी पुलिस शुक्रवार की देर रात चेकिंग अभियान चला रही थी। जीआरपी के जवान प्लेटफॉर्म की चेकिंग करते-करते प्लेटफॉर्म नंबर 3 के पश्चिमी छोर पर पहुंचे। वहां संदिग्ध रूप से एक व्यक्ति पहले से ही खड़ा था। जीआरपी के जवानों को अपने पास आता देख संदिग्ध व्यक्ति अपना बैग लेकर भागने लगा। जिसपर जीआरपी के जवानों ने तुरंत उसे दौड़ा कर पकड़ लिया। जब उसके बैग की तलाशी ली गई तो उसके पास से 32 बोर के 7 पिस्तौल व 14 मैंगजीन बरामद की गई। पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम मनीष कुमार पाण्डेय निवासी वाराणसी बताया। इस बाबत जीआरपी पुलिस प्रभारी आरके सिंह ने बताया कि पकड़ा गया व्यक्ति हथियारों का तस्करी करता है। जीआरपी पुलिस तस्कर को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई।