इलाज कराने पहुंचे विधायक के पिता को चिकित्सक ने डांट कर भगाया, अब मांग रहे माफी
जनसंदेश न्यूज़
दुद्धी/सोनभद्र। सदर विधायक भूपेश चौबे के पिता गोरखनाथ चौबे (84) निवासी हिराचक ने स्थानीय सीएचसी पर तैनात डॉ शाह आलम पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है।
सूचना के मुताबिक श्री चौबे आज शाम करीब पौने चार बजे दुद्धी अस्पातल में खुद को दिखलाने गए थे। डॉक्टर शाह आलम को दिखाने के लिए ज्योंही ओपीडी में पहुंचे डॉक्टर भड़क गए और समय समाप्त होने का हवाला देते हुए कक्ष से बाहर निकल गए और विधायक पिता का इलाज नही किया।
विधायक के पिता गोरखनाथ चौबे ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से भूख न लगना व उल्टी महसूस हो रही थी। जिसको लेकर हम डॉ शाह आलम को दिखाने गए लेकिन वो समय समाप्त होने का हवाला देते हुए मेरा इलाज करने से मना कर दिया। मेरे अनुरोध के बाद भी वो नही सुने और उलटा भड़क गए। जबकि हमसे पूर्व दो लोगों का इलाज कर चुके थे। मेरा नम्बर तीसरा था।
डॉक्टर के इस दुर्व्यहार से सीनियर सिटीजन में बेहद नाराजगी देखी गयी। लोगों ने डॉक्टर के स्थानन्तरण की मांग की है। एक घंटे बाद चिकित्सक शाह आलम को पता चला कि वे सदर विधायक के पिता है तो उन्होंने उनसे मिलकर माफी मांगी लेकिन विधायक के पिता कार्रवाई को अड़े रहे।