घंटा-घड़ियाल बजाकर जताया आभार, महामारी से नागरिकों को सुरक्षित रखने की कोशिश में लगे लोगों को दिया धन्यवाद
शाम पांच बजे घर की छतों, बरामदों, भवनों के दरवाजों पर जुटे, ताली भी बजायी
जनसंदेश न्यूज
वाराणसी। कोरोना वायरस की फैली महामारी के संक्रमण से जनता को बचाने में जुटे लोगों का बनारस के लोगों ने रविवार की शाम अनूठे ढंग से आभार व्यक्त किया। साथ ही कोरोना वायरस महामारी ले लड़कर उसे दूर भगाने का संदेश भी दिया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागरिकों से सिर्फ 22 मार्च को ‘जनता कर्फ्यू’ का ही आह्वान ही नहीं किया था बल्कि सायंकाल पांच बजे लोगों को अपने-अपने घर की छत, बरामदों पर तालियों समेत घंटा-घड़ियाल बजाकर उन लोगों का आभार व्यक्त करने की अपील भी की थी जो इस महामारी ने जनता को बचाने के लिए अपने-अपने ढंग से जुटे हुए हैं।
पीएम ने देशभर के डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ, पुलिस-प्रशासन से अधिकारियों, मीडिया कर्मियों समेत सभी उन लोगों का आभार व्यक्त करने का आह्वान भी किया था जो कोरोना वायरस के संक्रमण से जनता को सुरक्षित रखने के लिए रात-दिन अथक प्रयास कर हैं।
मोदी की उसी अपील पर रविवार को शाम पांच बजे से पहले ही जनपद के सभी इलाकों में स्थित घरों में लोग छत, बरामदे और दरवाजों पर पूरी तैयारी के साथ एकत्र हो गये। उनमें बड़े-बूढ़े और बच्चे सभी शामिल थे। जिनके पास शंख, घंटा-घड़ियाल नहीं था वह थाली-परात, कलछुल-पैना, चिमटा, पौना और चम्मच आदि लेकर ही तैयार थे।
उनमें ऐसे लोगों की कमी नहीं थी जिनके हाथ भले ही खाली थे लेकिन वह तालियां बजाकर आभार व्यक्त करने का मन बना चुके थे। कई लोग घर के निकट स्थित मंदिरों में भी घंटा बजाने पहुंच गये। सायंकाल पांच बजते ही चारों ओर घंटा-घड़ियाल, थाली व ताली आदि बजने लगे। खास यह कि उसी दौरान सड़कों पर जा रहे इक्का-दुक्का लोगों समेत वाहनों में चालक को छोड़कर उनके साथ बैठे लोग तालियां बजा रहे थे।