गरीब बस्तियों में पहुंची व्यापार मंडल, 385 गरीबों को बांटे लंच पैकेट


जनसंदेश न्यूज़ 
वाराणसी। कोरोना वायरस के कारण लागू लॉक डाउन के बीच गरीबों व असहायों को हो रही परेशानियों के दृष्टिगत सोमवार को मीरापुर बसही उद्योग व्यापार मंडल समिति ने असहायों व दिहाड़ी मजदूरों के बीच 385 लंच पैकेट का वितरण किया। इस दौरान चांदमारी चौकी के अंतर्गत बड़ा लालपुर, हरहुआ चौकी सहित रिंग रोड बाईपास मोड़ पर 160 राहगीरों व मुसहर बस्तियों के लोगों को लंच पैकेट वितरित कर उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिलाया गया।



इस दौरान मौके पर उपस्थित थानाध्यक्ष बड़ागांव संजय सिंह ने मीरापुर बसही उद्योग व्यापार मंडल को बधाई व शुभकामनाएं दी और कहा कि इस नेक काम में या संगठन बढ़-चढ़कर काम कर रहा है। इस मौके पर व्यापार मंडल के संगठन मंत्री कन्हैया गुप्ता, शेखर बाबा व अध्यक्ष मृत्युंजय सोनकर ने बताया कि यह सहायता आज चौथे दिन भी क्रमिक रूप से रहा। व्यापार मंडल अपने क्षेत्र के सभी व्यापारियों व नागरिकों के सहयोग से यह कार्यक्रम चला रहा है। 
इस दौरान भोलानाथ पटेल, वरिष्ठ सदस्य विजय नारायण वर्मा, संजय सिंह थानाध्यक्ष बड़ागांव, महिला आरक्षी मंजू जयसवाल थाना बड़ागांव, कार्यसमिति सदस्य बुलबुल गुप्ता, दिलीप प्रजापति, सुभाष, निखिल गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे। 


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार