गरीब बस्तियों में पहुंचे अंकुर, दो सौ गरीबों को बांटे खाद्यान्न पैकेट



जनसंदेश न्यूज़
गाजीपुर। कोरोना वायरस के कारण लागू लॉक डाउन के बीच गरीबों व असहायों को हो रही परेशानियों के दृष्टिगत सोमवार को सुखदेव किसान महाविद्यालय फूलपुर बुढानपुर के व्यवस्थापक अंकुर सिंह ने दो सौ खाद्यान्न पैकेट वितरित किये। इस दौरान उन्होंने उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। 
इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस संकट की घड़ी में हम आपके साथ हैं। उन्होंने सिसवार, पखनपुर, हुसनपुर, एमाबंसी आदि गांवों के वनवासी, बांसफोर बस्ती में जरूरतमंद लोगों को समर्थकों के साथ जाकर खाद्य सामग्री वितरित किया। जिसमें 3 कुंतल चावल, 2 कुंतल आटा, सौ लीटर सरसों तेल, 2 कुंटल नमक, एक कुंटल दाल शामिल था। इससे 200 पैकेट खाद्यान्न सामग्री तैयार कर सहयोगियों के साथ पीड़ित परिवार के घर-घर जाकर वितरित किया। 
अंकुर का प्रयास है कि अपने क्षेत्र में कोई भूखा नहीं रहे। अंकुर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा जनता को सुरक्षित रखने के लिए लागू लाक डाउन का पालन करना चाहिए। किसी व्यक्ति की हालत खराब होने पर तुरंत स्वास्थ्य विभाग से संपर्क करें। उनका प्रयास है कि अपने क्षेत्र में कोई भूखा नहीं रहे। साथ ही सलाह दिए कि आप सभी लोग एक दूसरे से दूरी बनाए।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार