गंगा में नहाने गए दो युवक समाये, मचा कोहराम, अपने मां-बाप एकलौते चिराग थे दोनों युवक



जनसंदेश न्यूज़
सीखड़/मीरजापुर। चुनार कोतवाली के मढ़िया गंगा घाट पर रविवार को स्नान करने गए दो युवक डूब गए। मामले की जानकारी स्थानीय लोगों द्वारा ग्रामीणों सहित स्थानीय पुलिस को दी गई। देखते ही देखते घाट पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची चुनार पुलिस ने शव के खोजबीन हेतु गोताखोरों के सहायता से तलाश में लग गई। काफी मशक्कत के बाद एक युवक के बाद एक युवक का शव बरामद हुआ। उसके बाद काफी खोजबीन के बाद दूसरे युवक का शव बरामद किया गया। 
बताया जाता है कि गंगा नदी में रविवार की दोपहर अभिषेक पुत्र तेजबहादुर निवासी कठेरवां उम्र-15 वर्ष व पार्थ सचान पुत्र राकेश कुमार 26 निवासी कानपुर जो वर्तमान में खाड़ पाकड़ रेणुकूट, सोनभद्र में पिता के साथ रहता था। अपने मौसी के घर 21 मार्च शनिवार को शादी में शामिल होने आया था। रविवार को ही बारात की विदाई हुआ है। उक्त घाट पर नहाते समय दोनों डूब गए। वहां मौजूद ग्रामीणों ने शोर मचाते हुए कठेरवा गांव में तथा पुलिस को सूचना दिया।  



सूचना पर थाना प्रभारी चुनार राजीव मिश्रा ने मौके पर स्थानीय गोताखोरों की मदद से एक शव को ढूढ़ लिया गया। वहीं दूसरे शव को कड़ी मशक्कत के बाद भी ढूंढ निकाला। जिसके बाद दोनों युवकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। दोनों अपने मां बाप के इकलौते संतान थे। दोनों युवकों की मौत से गांव में सन्नाटा छा गया। वहीं घटना के बाद परिजनों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे है। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार