गंगा किनारे नाले में मिला युवक का शव,रामनगर का मामला


 


परिजनों  ने लगाया हत्या का आरोप, जांच में जुटी पुलिस


 रामनगर। स्थानीय थाना क्षेत्र के बलुआ घाट पर शनिवार की सुबह गंगा किनारे नाले विक्की श्रीवास्तव (25 वर्ष) नामक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई।सुबह-सुबह बलुआघाट पर देखने वालों की काफी भीड़ इकट्ठी हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


 जानकारी के अनुसार मच्छरट्टा निवासी मिठाई कारोबारी विक्की श्रीवास्तव किला रोड पर सब्जी मंडी के सामने ठेले पर  मिठाई की दुकान है। रोज की तरह शुक्रवार को भी शाम सात बजे दुकान बंद करके घर के लिए निकला फिर घर नहीं पहुंचा। सुबह उसके शव मिलने की सूचना मिली। यह सुनते ही घर में कोहराम मच गया। मृतक के पिता रतनलाल श्रीवास्तव ने बताया कि वह रोज बलुआघाट पर स्थित दुकान बंद करके किला रोड पर  एक अन्य दुकान पर विक्की चाबी देकर घर जाता था। घर पर पूजा पाठ करने के बाद फिर कहीं जाता था। शुक्रवार की शाम जब वह घर नहीं पहुंचा तो लोगों को कुछ शंका हुई । घर के लोगो ने  उस की रात भर खोजबीन की। लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। शनिवार को सुबह फोन आया कि विक्की का शव पुल के  के नीचे नाले में पड़ा हुआ है ।


पिता रतनलाल ने बताया कि  पांच पुत्रों में विक्की चौथे नंबर का था। उसकी मां सुशीला देवी का एक मई 2014 में में देहांत हो चुका है। परिजनों का आरोप था कि विक्की की हत्या की गई है। वैसे जिस तरह से विक्की का शव नाले में पड़ा था उससे यही अंदाज लगाया जा रहा है कि कही और उसकी हत्या करने के बाद उसे नाले में फेंक दिया गया। उसका दाया पैर टूटा हुआ था। जो प्राथमिक जानकारी पुलिस को मिली है उसके अनुसार विक्की सट्टेबाजी में पैसा लगाता था। इस चक्कर मे उसके ऊपर लोगों का बहुत पैसा उधार हो गया था। जिसके रोज तगादेदार पहुंचते थे। सूचना मिलने पर सीओ कोतवाली प्रदीप सिंह चंदेल मौके पर पहुंचे। पुलिस का कहना है कि मौत की असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल सकेगी। फिलहाल परिजन जिन युवकों पर हत्या के आरोप लगा रहे है उन्हें पुलिस ने रडार पर ले लिया है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार