गाजीपुर के ऋषि कुमार ने टॉप की आईएफएस परीक्षा
गाजीपुर । गोराबाजार निवासी ऋषि कुमार संघ लोक सेवा आयोग भारतीय वन सर्विस-2019 की परीक्षा टाप किया हैं। परीक्षा में पूरे देश में पहला स्थान पाकर जिले का गौरव बढ़ाया है । जानकारी मिलते ही टॉपर ऋषि के घर बधाई देने वालों का तांता लग गया।
ऋषि कुमार ने आईएफएस की परीक्षा तीसरी बार में टाप किया। ऋषि ने किसी कोचिंग का सहारा नहीं लिया। इनके पिता राजेश कुमार सिंह कृषि विभाग में ज्वाइंट डायरेक्टर हैं। वर्तमान में लखनऊ में तैनात है। मां नीलम सिंह गृहिणी हैं। ऋषि की प्रारंभिक शिक्षा गोरखपुर के लिटिल फ्लावर स्कूल में हुई हैं । इंटर की पढ़ाई लखनऊ सीएमएस स्कूल से किए। उच्च शिक्षा बिड़ला प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान संस्थान पिलानी राजस्थान से हुई । ऋषि बीटेक की परीक्षा उत्तीर्ण कर आइएफएस की तैयारी में लग गए। गुरुवार को यूपीएससी की वेबसाइट पर घोषित आइएफएस परीक्षा परिणाम देखा तब पूरे परिवार को खुशी की ठिकाना नहीं रहा। गोराबाजार स्थित घर लोग बधाइयां देने पहुचने लगे। उनके दादा सेवानिवृत्त प्रोफेसर रामाकांत सिंह तथा चाचा सोनी सिंह जिले में ही रहते हैं। जिन्होंने सभी लोगों को मिठाई खिलाकर बधाई दिया। ऋषि ने फोन से बातचीत में बताया कि मेरी इस सफलता के पीछे परिजनों, गुरुजनों व विशेषकर पिता का बेहतरीन योगदान रहा।