दो मासूम बेटियों के साथ कुएं में उतराया मिला मां का शव, मचा हड़कंप, मामले की जांच में जुटी पुलिस



जनसंदेश न्यूज़
सोनभद्र। पन्नूगंज थाना क्षेत्र के बनौली गांव में शनिवार की रात करीब साढ़े आठ बजे दो मासूम बच्चियों व मां का शव घर के पीछे कुएं में उतराया मिलने से सनसनी फैल गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामला हत्या का है या आत्महत्या का इसकी जांच पुलिस कर रही है। 
बनौली गांव निवासी राजेश भारती ऑटो चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता था। रोज की तरह ही शनिवार को ही ऑटो चलाने गया था। शाम सात बजे जब घर पहुंचा तो उसकी पत्नी व बच्चे घर में नहीं थे। आस-पास के घरों में पता किया लेकिन कहीं जानकारी नहीं मिली। रिश्तेदारी में भी फोन किया बावजूद इसके कोई कुछ भी बताने ने अनभिज्ञता जताता रहा। 
इसी बीच वह देखने के लिए घर के पीछे वाले हिस्से में गया। वहां स्थित कुएं में झांका तो पत्नी मीरा (30) की उतराई हुई साड़ी नजर आई। उसने टार्च जलाकर देखा तो स्पष्ट पता चला। आस-पास के लोगों को जानकारी दिया तो भीड़ लग गई। थोड़ी देर में कुएं का पानी निकालकर देखा गया तो उसमें पांच वर्षीय पुत्री रंजना व डेढ़ वर्षीय संजना का भी शव मिला।


 


नारी सृष्टिकर्ता की सर्वोत्तम कृति है, वह सृष्टि के सम्पूर्ण सौदर्य को आत्मसात करती है-रविन्द्रनाथ ठाकुर


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार