डीजे बजाने को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर संघर्ष, लाठी-डंडे के साथ तलवार भी चले, आधा दर्जन घायल


तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात

जनसंदेश न्यूज
बलिया। फेफना थाना क्षेत्र के मलकपुरा गांव में गुरुवार की सुबह डीजे बजाने को लेकर दो वर्गों में जमकर मारपीट हो गई। इसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। घटना से गांव में तनाव का माहौल है। उच्चाधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। वहीं, पुलिस ने आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है।
मलकपुरा गांव निवासी झमन के घर पर बुधवार की रात छठिहार कार्यक्रम का आयोजन था। इसमें डीजे पर युवा थिरक रहे थे। मुस्लिम बंधुओं ने झमन से नमाज के बाद डीजे बजाने का आग्रह किया। इस पर झमन ने डीजे बन्द करवा दिया। नमाज खत्म होने के बाद आमडारी से आए युवकों ने फिर डीजे बजाना शुरू कर दिया। इसको लेकर उस समय हल्का विवाद हुआ। लोगों के बीच बचाव के बाद मामला शांत हो गया। 
गुरुवार की सुबह आमडारी निवासी धनु वर्मा गांव के पास नेटुआ बाबा के बगीचा में दौड़ रहा था। इसी दौरान मलकपुरा गांव के कुछ युवकों ने उनकी पिटाई कर दी। इसके बाद उसे जबरदस्ती अपने गांव लेकर चले आए। इसकी भनक लगते ही झमन राजभर के परिवार के सदस्य बीच बचाव करने पहुंच गए। इस दौरान दोनों पक्षों में विवाद हो गया। देखते ही देखते दोनों पक्षों से लाठी-डंडे निकल गए और एक-दूसरे पर टूट पड़े। इससे गांव में भगदड़ की स्थिति पैदा हो गई। 
एक पक्ष की तरफ से तलवार व धारदार हथियार चलने लगे। इसकी खबर लगते ही धनु वर्मा के गांव आमडारी के दर्जनों लोग पहुंच गए। इसी बीच गांव के बुजुर्गों ने धनु को वहां से बचाकर निकाल दिया। मारपीट में मुन्ना (28), मदन राजभर (30), धनु वर्मा (35), मोहन (40), सुनील (16) व दूसरे पक्ष के इमरान (28), शम्भू खान (45) सहित एक महिला घायल हो गईं। मौके पर फेफना थाना प्रभारी शशि मौली पाण्डेय समेत कई थानों की फोर्स पहुंच गई। मौके पर एएसपी संजय कुमार, एसडीएम अश्वनी कुमार श्रीवास्तव व सीओ सदर चन्द्रकेश सिंह ने पहुंच कर दोनों पक्षों से मामले की जानकारी ली।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार