डीआईजी ने निरीक्षण के दौरान, होली के त्यौहार को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने का निर्देश
जनसंदेश न्यूज़
बलिया। पुलिस उप महानिरीक्षक आजमगढ़ परिक्षेत्र सुभाष चन्द्र दूबे ने शुक्रवार को दूसरे दिन प्रातः विभिन्न थानों का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान डीआईजी ने पुलिस लाइंस के परेड ग्राउंड में परेड़ की सलामी ली तथा परेड का निरीक्षण किया।
उन्होंने पुलिस लाइन क्वार्टर गार्ड के शस्त्रागार में रखे असलहों का रख-रखाव, स्टोर रूम का निरीक्षण, पुलिस गैस सर्विस, यातायात कार्यालय, कैश कार्यालय व पुलिस लाइन परिसर/बैरकों का भी निरीक्षण किया। डीआईजी ने पुलिस मेस के निरीक्षण के दौरान भोजन को भी चखा।
उन्होंने जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों से आये यूपी-112 वाहनों का निरीक्षण किया और संबंधितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। सभागार कक्ष में पुलिस पेंशनर्स के साथ मीटिंग की। थाना फेफना के कार्यालय, परिसर का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। साथ ही फेफना क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों के साथ गोष्ठी कर आगामी त्यौहारों के मद्देनजर दिशा निर्देश दिया।