चौकी इंचार्ज सहित चार पुलिसकर्मियों के साथ सात लोगों पर मुकदमा दर्ज, एएसपी के आदेश पर कार्रवाई से मचा हड़कंप
जनसंदेश न्यूज़
मऊ। मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली के ग्राम पंचायत सलेमपुर निवासी अभिषेक मौर्य पुत्र रामनयन मौर्य द्वारा शनिवार की दोपहर अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने के पश्चात मृतक के पिता द्वारा पुलिस प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए कोतवाली में दी गई तहरीर पर देर रात अपर पुलिस अधीक्षक मऊ शैलेन्द्र श्रीवास्तव के आदेश पर सियाबस्ती निवासी सुनीता सिंह पत्नी रामनुज सिंह, रामनुज सिंह पुत्र रामप्रभाव सिंह, चौकी इंचार्ज सिकटिया लालसाहब सिंह एवं चार पुलिसकर्मियों सहित सात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। जिससे स्थानीय पुलिस मे हड़कंप मच गया है।
इस बाबत मृतक के पिता रामनयन मौर्या ने बताया कि पिछले दिनों कोतवाली क्षेत्र के सियाबस्ती निवासी सुनीता सिंह नामक महिला द्वारा मेरे लड़के के ऊपर लड़की भगाने के जुर्म में फर्जी प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। जिसपर मेरे द्वारा हाईकोर्ट मे याचिका दायर करने के बाद माननीय उच्च न्यायालय द्वारा गिरफ्तारी पर रोक लगा दी गई थी। बावजूद इसके काफी समय से पुलिस बार-बार अभिषेक को घर आकर तरह-तरह से प्रताड़ित करती रही।
यहां तक कि घटना के दिन सिकटिया पुलिस चौकी के दरोगा एवं चार पुलिसकर्मी मृतक के घर आए और उसे उल्टी सीधी बातें करने लगे और धमकी देकर चले गए। इसके बाद मेरे पुत्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया था। घटना के समय हम अपनी बीमार पत्नी को लेकर दवा के लिए बाहर गए हुए थे। इस सम्बंध में अपर पुलिस अधीक्षक का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। जांच के बाद दोषी पाये जाने वाले को बख्शा नहीं जायेगा।