बनारसी साड़ी का थोक कारोबार बंद, एक सप्ताह तक बंद रहेगा ताना-बाना का कारोबार
परिस्थिति अनुकूल होने तक बंद रहेगी पंचकोसी सब्जी मंडी
जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। कोरोना संक्रमण पर नकेल कसने के लिए बरती जा रही सावधानी के बीच एहतिहातन शुक्रवार से पंचकोसी थोक सब्जी व फल मंडी को बंद कर दिया गया। यह मंडी परिस्थिति अनुकूल होने तक बंद रहेगी। वहीं एक सप्ताह तक बनारसी साड़ी और इससे जुड़ा ताना-बाना कारोबार भी एक सप्ताह तक बंद रखने का निर्णय हुआ है।
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के मामलों को देखते हुए शासन-प्रशासन के निर्देश पर लगातार सावधानियां बरती जा रही है। यहीं कारण है कि बनारसी वस्त्र उद्योग एसोसिएशन ने 21 से 28 मार्च तक ताना-बाना का कारोबार बंद रखने का फैसला किया है। संगठन की शुक्रवार को हुई आपात बैठक में वक्ताओं ने सरकार की तरफ से उठाये जा रहे प्रयासों का दिल खोल के स्वागत किया। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश के नाम संदेश में कोरोना की विभीषिका का आभास हुआ है। बनारसी साड़ी व्यवसायी देश हित की बात हमेशा सोचते हैं।
इस उद्योग से केवल पूर्वांचल में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से 15 लाख लोग जुड़े हुए हैं। कोरोना के प्रति उदासीनता हो सकता है हम लोगों पर भारी पड़े। सभी पदाधिकारियों ने एक मत से बनारसी साड़ी और इससे जुड़े व्यवसाय को 21 मार्च से 28 मार्च तक बंद रखने का निर्णय लिया। अध्यक्षता अध्यक्ष जगदीश दास शाह ने की। बैठक में अशोक धवन, राजन बहल, नरोत्तम अढ़तिया, हरिमोहन शाह, सर्वेश अग्रवाल, राकेश वशिष्ठ, राजेंद्र, देवेंद्र मोहन पाठक, गुरुप्रीत रूपानी, गौतम टंडन, विजय कपूर, मुकुंद लाल टंडन, सज्जन रतेरिया आदि थे।